Close

श्री धर्मश्रुत शोध संस्थान


यह संस्थान गुरूदेव द्वारा लिखित ग्रँथो को प्रकाशन व उपलब्धता का कार्य करता है एवं अन्य व्यवस्थाओं के सुचारु रूप से क्रियान्वन में भी सहयोग करता है।

संस्थापक - श्रीमान महेंद्र जैन (हाथी बाबा), इटावा


जैन फाउंडेशन


यह संस्था गुरूदेव के लिखित ग्रँथो के प्रकाशन, संकलन एवं समाज में उपलब्धता का कार्य करती है। यह संस्था सिर्फ भारत में ही नही अपितु विदेशो में निवास कर रहे गुरुवर के भक्तो को शास्त्रों एवं ग्रंथो को उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त गुरुवर के आहार-विहार व अन्य व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग करती है।

अध्यक्ष - श्री संजय जैन, कानपुर
महामंत्री- श्री त्रिभवन चन्द्र जैन, कानपुर
सदस्य - श्री अतुल जैन,कानपुर
सदस्य - श्री विनोद जैन, हैदराबाद


अमितसागर भक्त मण्डल


भक्त मण्डल गुरूदेव के सभी कार्यक्रमो में सहभागिता एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वन में सहयोग देता है।

संचालक - श्री मुकेश जैन, सोनीपत
सहयोगी - श्री विनय पाटनी अजमेर एवं श्री मोहित जैन मोही


प्रज्ञाश्रमण नेटवर्क


यह एक नेटवर्क है जो जिन धर्म प्रभावना, गुरूदेव के कार्यक्रमो की जानकरी एवं प्रतिदिन के कार्यक्रमों को सोसल मीडिया व अन्य माध्यमों द्वारा प्रसारण का कार्य करता है।

प्रज्ञाश्रमण नेटवर्क टीम
01- आंकित जैन वास्तु, आगरा 
02- विनय पाटनी, अजमेर
03- मोहित जैन मोही
04- डॉ. श्रुति पाटिल, इचलकरची
05- मुकेश जैन भोला, फिरोजाबाद 
06- सम्मेंद पाटिल, इचलकरची
07- कुलभूषण जैन, इचलकरची
08- दिव्येश्री जैन, इंदौर
09- देशना जैन, इंदौर
10- अमित जैन "जिज्ञासु", मैनपुरी