Close

यह संस्था गुरूदेव के लिखित ग्रँथो के प्रकाशन, संकलन एवं समाज में उपलब्धता का कार्य करती है। यह संस्था सिर्फ भारत में ही नही अपितु विदेशो में निवास कर रहे गुरुवर के भक्तो को शास्त्रों एवं ग्रंथो को उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त गुरुवर के आहार-विहार व अन्य व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग करती है।

अध्यक्ष - श्री संजय जैन, कानपुर
महामंत्री- श्री त्रिभवन चन्द्र जैन, कानपुर
सदस्य - श्री अतुल जैन,कानपुर
सदस्य - श्री विनोद जैन, हैदराबाद