Close
भगवान का चिन्ह :: शंख
देवगति से पूर्व भव का नाम :: सुप्रतिष्ठ
कहां से आये :: अपराजित
गर्भ कल्याण तिथि :: कार्तिक शुक्ल छठ
जन्म कल्याण की तिथि :: श्रावण शुक्ल छठ
जन्म नगरी :: शौरीपुर
वंश :: यादव
पिता का नाम :: समुद्रविजय
माता का नाम :: शिवदेवी
आयु :: एक हजार वर्ष
ऊंचाई :: दस धनुष
वर्ण :: श्याम
वैराग्य का कारण :: जातिस्मरण
दीक्षा की तिथि :: श्रावण शुक्ल छठ
दीक्षा का समय :: अपरान्ह
दीक्षा नगरी :: गिरनार
दीक्षा वन :: सहस्त्रार
दीक्षा पालकी :: देवकुरु
दीक्षा वृक्ष :: वास
दीक्षा समय उपवास :: तृतीय भक्त
सह दीक्षित :: एक हजार
प्रथम आहार नगरी :: अहीरपुर
प्रथम आहार किसने दिया :: वरदत्त
प्रथम आहार में क्या दिया :: गौ क्षीर से बने पकवान
छद्मस्थकाल :: छप्पन मास
केवल ज्ञान तिथि :: आश्विन शुक्ल १
केवल ज्ञान समय :: पूर्वान्ह
केवल ज्ञान का स्थान :: उर्जयंत गिरनार
केवल ज्ञान वन :: सहस्त्र वन
केवल ज्ञान वृक्ष :: मेघश्रृंग
समवशरण का व्यास :: डेढ़ योजन
समवशरण में कुल मुनियों की संख्या :: अठ्ठारह हजार
समवशरण में कुल आर्यिकाओं की संख्या :: चालीस हजार
कुल गणधर :: ग्यारह
मुख्य गणधर का नाम :: वरदत्त
मुख्य आर्यिका नाम :: राजमती
कुल श्रावक :: एक लाख
कुल श्राविका :: तीन लाख
मुख्य श्रोता :: उग्रसेन
केवल ज्ञान के पूर्व उपवास :: अष्टमभक्त तीन उपवास
कितने यतिगण सिद्ध हुए :: आठ हजार
अनुबद्ध केवली की कुल संख्या :: चार
केवली काल का समय :: छप्पन दिन कम सात सौ वर्ष
मोक्ष की तिथि :: आषाढ़ शुक्ल अष्टमी
मोक्ष का समय :: पूर्वान्ह
मोक्ष का स्थान :: उर्जयन्त गिरनार
साथ में मोक्ष जाने वालों की संख्या :: पांच सौ छत्तीस
योग निवृत्ति :: एक मास पूर्व
मोक्ष के समय का आसन :: पद्मासन
भगवान के समय चक्रवर्ती :: ब्रह्मदत्त
भगवान के समय बलदेव :: पद्म
भगवान के समय नारायण :: कृष्ण
भगवान के समय प्रतिनारायण :: जरासंध
भगवान के समय रुद्र :: कोई नहीं
भगवान के समय यक्ष :: पाश्र्व
भगवान के समय यक्षिणीयां :: कुष्मांण्डी
भगवान का विशेष पद :: बालब्रह्मचारी